Tata Nexon CNG Launch Date In India & Price – भारत में Tata कंपनी के Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है, खास करके Tata के Nexon को लोग काफी पसंद करते है। भारत में बहुत ही जल्द Tata कंपनी Tata Nexon CNG वेरिएंट को लॉन्च करने वाले है। फरवरी के महीने में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो (2024) में Tata Nexon को Showcase किया जाएगा।
Tata Nexon CNG के बारे में बताएं, तो इस कार में हमें Tata के तरफ से काफी अच्छा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। अगर इस कार के डिजाइन की बात करें तो Tata Nexon CNG कुछ हद तक Tata Nexon के ICE वेरिएंट के जैसा ही होने वाला है। इस कार के बूट स्पेस के नीचे 2 CNG सिलेंडर देखने को मिलेगा। चलिए Tata Nexon CNG Launch Date In India और साथ ही Tata Nexon CNG Price In India के बारे में जानते है।
Tata Nexon CNG Launch Date In India
Tata Nexon CNG के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन आप और इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि Tata बहुत ही जल्द मार्केट में इस कार को लॉन्च करने वाले है। यदि Tata Nexon CNG Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक Tata के तरफ से इस कार के Launch Date को लेकर किसी भी तरह का कोई जानकारी नहीं आया है। इस कार को फरवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो (2024) में Showcase किया जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार भारत में 2024 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है।
Tata Nexon CNG Price In India (Expected)
यदि Tata Nexon CNG Price In India के बारे में बताएं तो इस कार के Price के बारे में Tata के तरफ से किसी भी तरह का कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस CNG कार की कीमत 8 लाख रुपए से लेकर के 8 लाख 50 हजार रुपए के करीब हो सकता है।
Tata Nexon CNG Specifications
Car Name | Tata Nexon CNG |
Category | Compact SUV |
Tata Nexon CNG Date In India | June 2024 To July 2024 (Expected) |
Tata Nexon CNG Price In India | 8 Lakh To 8.5 Lakh Rupees (Expected) |
Features | Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Engine | 1.2L Turbo Petrol CNG (expected) |
Safety Features | Dual Airbags, ABS, EBD, Corner Stability Control |
Tata Nexon CNG Design
2024 Tata Nexon CNG एक SUV CNG Car है। अगर Tata Nexon CNG Design की बात करें तो अभी तक Tata के तरफ से इसके डिजाइन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है, लेकिन इस कार का डिजाइन कुछ हद तक Tata Nexon ICE के जैसा हो सकता है।
टाटा नेक्सन सीएनजी 2024 के इस कार में हमें काफी अच्छा बूट स्पेस देखने को मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस सीएनजी कार में हमें Tata के तरफ से पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को भी मिल सकता है, लेकिन यह कन्फर्म नहीं है।
Tata Nexon CNG Engine
Tata Nexon CNG एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इस कार के इंजन के बारे में भी टाटा मोटर्स के तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया न्यूज की माने तो इस कार में हमें 1.2L Turbo Petrol इंजन देखने को मिल सकता है, जो की CNG कीट के साथ आ सकता है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और साथ ही 140 एनएम की Torque जेनरेट कर सकता है। और इस कार में हमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Tata Nexon CNG Features
Tata Nexon CNG फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में Tata के तरफ से कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है। इस कार के कुछ फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में टाटा मोटर्स के तरफ से Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है, वहीं इस कार के कुछ Safety Features की बात करें तो हमें Dual Airbags, ABS, EBD, Corner Stability Control जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकता है।
Hottest Hairstyles
I have realized that online education is getting popular because obtaining your college degree online has developed into a popular selection for many people. Numerous people have certainly not had a chance to attend an established college or university however seek the elevated earning possibilities and a better job that a Bachelor’s Degree affords. Still people might have a diploma in one discipline but would like to pursue one thing they already have an interest in.