डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा. केंद्
RBI ने पेटीएम के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए. पेटीएम पेमेंट बैंकपर डिपॉजिट्स लेने की रोक लगा दी है.आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ RBI ने ये एक्शन लिया है. RBI ने डिपॉजिट्स लेने पर प्रतिबंध लगाया है. 29 फरवरी के बाद बैंकिंग सर्विस नहीं दे पाएगा. RBI ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई है. नियम का पालन नहीं करने की वजह से कार्रवाई की है.
ग्राहकों पर क्या असर होगा- RBI ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई है. नियम का पालन नहीं करने की वजह से कार्रवाई हुई है. 29 फरवरी के बाद बैंकिंग सर्विस नहीं दे पाएगा.ग्राहक अपना पैसा निकाल सकते हैं. बैंक ने लगातार नियमों की अनदेखी की है.
RBI का कहना है कि ऑडिट में सुपरवाइजरी खामियां दिखीं है. 15 मार्च तक बैंक नोडल अकाउंट सेटल करे.नए ग्राहकों के डिपॉजिट लेने पर तत्काल रोक लगा दी है. PAYTM PAYMENTS Bkमें अब ट्रांजैक्शन नहीं होगा. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर- RBI ने लगाई इन सर्विस पर रोक
इस आदेश के बाद अब Paytm PAYMENTS BANK में अब ट्रांजेक्शन नहीं होगा. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत आरबीआई ने ये कार्रवाई की है.
मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
आज बुधवार को शेयर बाजार बंद होने तक one97 कम्युनिकेशन के शेयर के भाव में मामूली गिरावट देखी गई. शेयर 761 पर बंद हुआ, आज -0.10 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज हुई. इससे पहले मंगलवार को शेयर 760 प्वाइंट पर बंद हुआ था. शेयर का 52वीक हाई प्वाइंट 998.30 है, जबकि 52वीक लो 516 प्वाइंट्स है.
कंपनी के शेयर ने बीते एक महीने में निवेशकों को 19.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 1 साल में शेयर ने 43.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. आरबीआई के इस एक्शन के बाद कल शेयर के भाव में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Leave a Reply