DKMIND

dkmind.com

OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India: 12GB रैम और 5400mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!

OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India

OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India: वनप्लस लेकर आ रहा है अपने प्रीमियम फ़ोनों के केटेगरी में एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम OnePlus Ace 3 Pro है, इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 12GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे 45 से 50 हज़ार के बीचे लांच करेगी, अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में एक नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस फ़ोन स्पेसिफिकेशन को जरुर देखे.

जैसा की आप सब जानते होंगे OnePlus एक चीनी स्मार्टफ़ोन निमता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी अपने Nord CE 4 को 1 अप्रैल को भारत में लांच करेगी. OnePlus Ace 3 Pro में 6.82 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही यह फ़ोन 5400mAh बैटरी और 100W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा. आज हम इस लेख में OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India

बात करें OnePlus Ace 3 Pro Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में 23 अप्रैल 2024 को लांच होगा.

OnePlus Ace 3 Pro Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे सिल्की ब्लैक और फ्लोवी एमराल्ड कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB रैम, 64MP प्राइमरी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Thickness9.2 mm
Weight220 g
In Display Fingerprint SensorYes
Display6.82 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution1440 x 3168 pixels
Pixel Density510 ppi
Always-on displayYes
Brightness4500nit
Refresh Rate120 Hz
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Camera64 MP + 50 MP + 48 MP Triple Rear Camera
Video Recording8K @ 24 fps UHD
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
ProcessorOcta Core, 3.3 GHz
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.2
IR BlasterYes
Battery5400 mAh
Charging100W SUPERVOOC, 50W AIRVOOC Wireless, 10W Reverse

OnePlus Ace 3 Pro Specification

OnePlus Ace 3 Pro Display

OnePlus Ace 3 Pro में 6.82 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1440 x 3168px रेजोल्यूशन और 510ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

OnePlus Ace 3 Pro Battery & Charger

OnePlus के इस फ़ोन में 5400mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जो की फ़ोन को मात्र 28 मिनट में फुल चार्ज कर देगा. साथ ही यह फ़ोन वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा

OnePlus Ace 3 Pro Camera

OnePlus Ace 3 Pro के रियर में 64 MP + 50 MP + 48 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, सुपर मून जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30/60 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

OnePlus Ace 3 Pro RAM & Storage

वनप्लस के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB/512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *